कृषि फार्म पर पेड़ों की चोरी से हुए कटान के मामले में फार्म अधीक्षक सस्पेंड
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 05, 2021
- 263 views
कुमारगंज, अयोध्या ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कृषि फार्म अकमा से विशालकाय पेड़ों को काटकर पार किए जाने के मामले में आखिरकार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने अधीक्षक पर निलंबन की गाज गिरा दी है।
हालांकि कुलपति ने अवैध कटान कर चोरी से पार गए पेड़ों के मामले में बिना सूचना दिए एवं प्राथमिकी दर्ज कराए जांच कमेटी गठित करने वाले आरोपी विभागाध्यक्ष पर दरियादिली दिखाते हुए मेहरबानी जरूर कर दी है जिसको लेकर अब कृषि विश्वविद्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने मामले में जांच के लिए कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अधिष्ठाता डॉ बीएन राय के नेतृत्व में एक हाई पावर जांच कमेटी गठित कर दी है।
रिपोर्टर