वल गावं दक्षता कमिटी द्वारा उपाध्यक्ष श्याम भोईर का अभिनंदन।

भिवंडी तालुुका के वल ग्रामपंचायत के वरिष्ठ लिपिक श्याम बालाराम भोईर  भिवंडी तालुका ग्रामपंचायत सहकारी पतसंस्था के उपाध्यक्षपद पर निर्विरोध निर्वाचित  हुए हैं।इसी के उपलक्ष्य में  वल गावं दक्षता कमिटी के अध्यक्ष विश्वनाथ राघो पाटिल ने सहकारियों सहित स्वयं ग्रामपंचायत कार्यालय पहुंचकर उन्हे पुष्पगूच्छ देकर अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर ग्रामसेवक अर्जुन इलक,युवा कार्यकर्ता शिवाजी भोईर,अरुण भामरे,प्रशांत भोईर,योगेश भोईर,मिथुन पाटिल आदि सहित कर्मचारी उपस्थित थे। हमारे गांव के एक ग्रामपंचायत कर्मचारी पतसंस्था के उपाध्यक्षपद पर नियुक्त हुए हैं यह हमारे गांव के लिए अभिमानस्पद बाब है। इसलिए मैं स्वयं श्याम भोईर का अभिनंदन करने के लिए आया हूं। पूर्व कई वर्षों से श्याम भोईर ने वल,कैलासनगर,वलपाडा  ग्रुपग्रामपंचायत में सभी से स्नेह का संबंध लखकर प्रत्येक का काम कैसे हो सकता है इसके लिए सभी सहकार्य किया है।इसीलिए हमने वल गावं दक्षता कमिटी द्वारा इनका अभिनंदन किया जा रहा है इस प्रकार का मत उक्त अवसर पर विश्वनाथ पाटिल ने व्यक्त किया .श्याम भोईर की नियुक्ति के पश्चात उद्योगपती चंद्रकांत भोईर ,पूर्व सरपंच सदाशिव पाटिल ,राजू पाटिल ,दिलीप पाटिल आदि ने स्वागत किया है।     

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट