मार्च में फिर कोरोना का रफ्तार बन गया जंजाल
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Mar 10, 2021
- 408 views
कल्याण ।। जैसे जैसे पिछले लाकडाउन की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जो काफी चिंता का विषय बन गया है जबकि मनपा ने टीकाकरण की शुरुवात भी तेजी से कर दिया है उसके बावजूद यह आंकड़े परेशान करनेवाले बनते जा रहे है ।
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में बुधवार को कुल 392 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 64256 तक जा पहुची है इनमें 2360 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 61896 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है 169 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 67, कल्याण पश्चिम में 128, डोंबिवली पूर्व में 129, डोंबिवली पश्चिम में 52, मांडा टिटवाला में 12 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
रिपोर्टर