बीएचयू फिर अशांत, अय्यर हॉस्टल में घुसकर मारपीट,वाहनों में तोड़फोड़

वाराणसी । बीएचयू परिसर का माहौल बुधवार की सुबह एक बार फिर अशांत हो उठा। हॉस्टल में खाने को लेकर उपजा विवाद बड़े बवाल का कारण बना। इस बवाल के बाद से कैंपस में अफरातफरी मची है।

 इस बार मामला डॉ. सीपीआर अय्यर हॉस्टल के मेस में दूसरे संकाय के छात्रों के नाश्ता करने के दौरान बिगड़ा। बताया जाता है कि चार-पांच छात्र जो बीपीएड के हो सकते हैं, वो अय्यर छात्रावास के मेस में नाश्ता कर रहे थे।  उन्हीं की किसी से कहासुनी हुई इसके थोड़ी ही देर बात 100 से ज्यादा छात्रों का गुट हॉकी-रॉड और डंडे लेकर अय्यर हॉस्टल में घुसा और यहां के छात्रों को मारने-पीटने के साथ ही तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इस दौरान लगभग 50 बाइक, हॉस्टल का वाटर कूलर और खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं सूचना पाकर चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह और इसके बाद कई थानों की फोर्स व तीन सीओ के साथ एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह अय्यर हॉस्टल पहुंचे। मारपीट में घायल पांच छात्रों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि हॉस्टल में दो सीसी कैमरे लगे हैं उनकी मदद से उपद्रवी छात्रों को चिन्हित कर नामजद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उधर, घटना से गुस्साए अय्यर छात्रावास के छात्र उपद्रवी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हॉस्टल के सामने की सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए हैं।

छात्रों का आरोप है कि बिड़ला सी हॉस्टल के छात्र अक्सर ही अय्यर के मेस में जबरन खाना खाने जाते हैं। वहीं छात्रों का आरोप यह भी है कि अय्यर हॉस्टल में विज्ञान संकाय के शोधछात्र और बिड़ला हॉस्टल में कला संकाय के  बीए के छात्र रहते हैं। इसी बात पर विवाद सुबह बढ़ गया । छात्रों ने मांगे पूरी होने तक धरना जारी रहने की चेतावनी दी है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट