
विधायक ने दंगल सह मेला का किया उद्घाटन, महिला पहलवानों ने भी कि शिरकत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 11, 2021
- 802 views
कैमूर (भभुआ)।। गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड के बंदीपुर में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर सिद्धनाथ बाबा कमिटी के द्वारा सिद्धनाथ मंदिर के प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी दंगल सह मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह ने फिता काटकर दंगल का उद्घाटन किया।निर्णायक की भूमिका में रामचंद्र सिंह व दंगल का आंखो देखा हाल जमुना सिंह औऱ प्रमोद सिंह ने सुनाया। इस दंगल में पुरुष और महिला पहलवानों ने अपना दमखम और कुश्ती के दाव पेंच दिखाए। इस कुश्ती के आयोजन में दूर दूर के पहलवान आये हुए थे।जिसमे अयोध्या, बनारस, झारखण्ड, गोरखपुर, पटना, आजमगढ़, कैमुर सहित अन्य राज्यो के पहलवानों ने अपना दमखम दिखया आपको बताते चलें कि सिद्धनाथ बाबा के प्रांगण में प्रत्येक साल मेला भी लगता है जिसमे अगल बगल के क्षेत्रों के लोगों की काफी भीड़ होती है मौके पर शिव मुनि सिंह, कविंद्र सिंह,शिवकुमार चौधरी,कमलाकांत तिवारी,सिराजुद्दीन, हरेंद्र सिंह,अंशुमान सिंह,रजनीश सिंह,लोहा सिंह एवं मंदिर कमिटी के सभी सदस्य सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही।
रिपोर्टर