सिमुलतला रेलवे स्टेशन पर नहीं है निकास द्वार,यात्रियों को होती है परेशानी

सिमुलतला ।। आसनसोल रेल मंडल के हावड़ा दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित सिमुलतला प्लेटफॉर्म पर नहीं है निकास द्वार, और ना ही अब तक सिमुलतला स्टेशन का प्रवेश द्वार का ही निर्माण हो सका है।

 कोरोना त्रासदी व लॉकडाउन के बाद  ट्रेन परिचालन  अब सामान्य होने चला है,स्टेशनों पर पुनः यात्रियों का आवागमन बढ़ने लगा है,लेकिन विभागीय मुलाजिमों की कुम्भकर्णी निद्रा का शिकार सिमुलतला में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन यात्री सुविधा के कार्य अंधड़ में लटका पड़ा है।

यहां बता दें कि आसनसोल रेल मंडल की अंतिम स्टेशन होने के कारण सिमुलतला स्टेशन को यात्री सुविधा को लेकर बहुमुखी बिकास करने के लिय प्लेटफॉर्म ऊंचाकरण,चौड़ीकरण एवं घेराबंदी किया जा चुका है,तो स्टेशन परिसर में ,प्रथम श्रेणी विश्राम कक्ष निर्माण,पैदल ऊपरी पुल आदि जैसे कई कार्य वर्षों से निर्माणाधीन है।

  लेकिन सिमुलतला स्टेशन प्रवेश के लिये प्रस्तावित प्रवेश द्वार का कार्य एवं प्लेटफॉर्म से निकसद्वार जैसा मुख्य कार्य का श्रीगणेश भी नहीं ही सका है।जबकि स्टेशन का प्रवेशद्वार एवं प्लेटफॉर्म का निकास द्वार  निर्माण मात्र से सिमुलतला स्टेशन के लिये चार चांद से कम  नहीं होगा।रेल सूत्रों के मुताविक कोरोना काल के गत वर्ष पूर्व कोलकोता जॉन के रेल तत्कालीन महाप्रबन्धक सिमुलतला स्टेशन निरीक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश दिये,जिसमें मुख्य निकास द्वार उपयुक्त स्थान पर बनाने का विशेष निर्देश भी दीये थे। रेलमहाप्रबन्धक के विशेष निर्देश के बाद आज तक प्लेटफॉर्म का निकास द्वार एवं स्टेशन का प्रवेश द्वार से बंचित रह गया है सिमुलतला स्टेशन।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट