दो पक्षों के मार पीट में महिला समेत 2 लोग घायल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर) ।। क्षेत्र अंतर्गत देउवा के नैनपुरा गांव में दो पक्षों के झड़प में  एक महिला सहित 2 लोग जख्मी। घायल महिला एवं बेटा को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर  लाया गया घायल महिला रजिया बीवी पति उमर अंसारी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है रजिया बीवी ने बताई की दोपहर में मैं अपने इंदिरा आवास के मकान को साफ सफाई कर रही थी तभी हुसैन अंसारी नजीबउद्दीन अंसारी और शहादत अंसारी तीनों के पिता मोहिउद्दीन अंसारी और जमील अंसारी जलील अंसारी एवं खुर्शीद अंसारी वारिस अंसारी सभी के पिता मोहम्मद हुसैन अंसारी इन सभी लोगों ने मिलकर मुझे मारने लगे तो मैं हल्ला करना शुरू कर दिया तभी मेरा बेटा सोनू अंसारी पिता उमर अंसारी और मेरे पिता उमर अंसारी ने दौड़कर मुझे बचाने के लिए आए हैं तो उन लोगों को भी खंती लाठी डंडा एवं रॉड से मार कर सर फाड़ दी जिससे हम लोग लहूलुहान हो गए इससे संबंधित न्याय के लिए चैनपुर थाना में एक आवेदन थांना अध्यक्ष उदय भानु सिंह को दिया गया प्रभारी महोदय ने मीडिया से मुखातिभ होते हुए बताये की मार पीट में एक आवेदन प्राप्त हुआ है।और मामले की जांच की जाएगी जांच के बाद जो दोषी पाए जायेगे उनको कड़ी  कानूनी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट