नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवाओं को किया गया जागरूक

75 वां वर्ष अजादी के जश्न मनाने के तैयारी को लेकर युवाओं के शिविर का किया गया आयोजन।  

चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद (कैमूर)।। प्रखण्ड के गुरूकुल कोचिंग सेंटर में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित एवं जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि सुशील कुमार खेल युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र भभुआ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र  युवाओं को खेल कुद सांस्कृतिक समाजिक राष्ट्रीय कार्यों के लिए अवसर सृजित करता है। उन्होंने ने कहा कि युवाओं के खेल कुद के लिए केंद्र के द्वारा समाग्री उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने ने कहा ग्रामीणों क्षेत्रों में युवाओं को खेल कुद में आगे आने के लिए खेल कुद आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। सुशील कुमार ने कहा देश अजादी के 75 वां वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने ने कहा कि युवाओं के साथ बैठक कर अजादी की जश्न मनाने के लिए तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर को प्रशिक्षक आर के भारती एवं मो तबरक ने युवाओं को सम समायिक विषयों पर चर्चा करने के लिए युवाओं के बीच में बात चीत का आयोजन कराया।प्रशिक्षकों के  द्वारा नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। शिविर में युवाओं के द्वारा सवाल जबाब के कार्यक्रम भी कराये गये प्रखण्ड में कुल 17 क्लब है। जिसमें से 7 क्लबों को खेल कुद कीट दिया गया है। अम्बेडकर जागृति युवा क्लब ईंचाव के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों गांवों के 50 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। जागृति कुमारी मीना कुमारी आशा कुमारी राहुल कुमार मोनु सिंह  पप्पू बिंद पंकज कुमार आदि युवा सिरहिरा कुढनु ईचाव चांद बघैला आदि गांवों से प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट