भूमि विवाद शिविर में दर्जनों मामलों को किया गया हल।


:- ग्रामीणों के आवेदन पर पुलिस ने अतिक्रमण हटाया 

 चांद (कैमूर) ।। भूमि विवाद हल करने के लिए सरकार के प्रयास से धीरे धीरे ग्रामीणों में रूचि बढने लगी है। ग्रामीण आपसी बातचीत से विवाद को हल करने के लिए शनिवार को थाना पर जुटने लगे हैं। शनिवार को भूमि विवाद हल करने के लिए शिविर में अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने दर्जनों मामलों को बातचीत एवं आपसी सहमति से हल कराया। भूमि विवाद में चांद बाजार में अतिक्रमण हटाने के ग्रामीणों के आवेदन पत्र पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने सड़क पर से ठेले वालों को हटाया। अतिक्रमण हटाये जाने से सड़क खाली हुआ। अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने थाना पर आवेदन  दी  थी। भूमि विवाद शिविर में ग्रामीणों के आवेदन पर पुलिस के कारवाई से अतिक्रमण करने वालों में अफरातफरी मच गई। ठेले एवं दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान खोलने एवं ठेले लगाकर सब्जी बेचने के चलते आये दिन जाम रहता है। सडक जाम रहने से अवागमन बाधित रहने से जाम रहता है। पुलिस के अतिक्रमण कारीयों पर कारवाई से ग्रामीणों में खुशी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट