डीएम ने किया प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण के प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण।



 नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।


 डीएम नवदीप शुक्ला ने नुआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय का स्थाई भवन निर्माण हेतु सिंचाई विभाग नुआंव के भूखंड पर प्रस्तावित भूमि का शनिवार को जायजा लिया।उनके साथ डीडीसी कुमार गौरव, डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह भी थे।डीएम ने पहले बीडीओ रमन कुमार सिन्हा व सीओ राजकिशोर शर्मा से बीडीओ कक्ष में इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली।इसके बाद स्थानीय अधिकारियों को साथ ले प्रस्तावित भूमि का जायजा लिया।निरीक्षण के बाद पुनः बीडीओ कार्यालय पहुच दस्तावेजो का अवलोकन किया।तत्पश्चात जंप्रतिनिधियो व सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका भी पक्ष जाना।जदयू अल्प संख्यक प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के महासचिव तंजीम अख्तर व जदयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने सिचाई विभाग के ही जमीन पर प्रखंड कार्यालय के नए भवन बनाने की मांग की।जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने बीआरसी में कार्यरत बीआरपी के भ्रस्टाचार में लिप्त रहने की शिकायत जांच में सही पाए जाने व कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी डीईओ व बीईओ की कृपा दृष्टि से बीआरसी में कार्य करने सहित प्रभारी सीडीपीओ निरुबाल के एक वर्ष में सिर्फ 6 बार ही कार्यालय में आने का मामला उठाया।प्रखंड अध्यक्ष का कहना था कि प्रभारी प्रधान सहायक व कम्प्यूटर आपरेटर भी नही आते है।जबकि नुआंव बस स्टैंड के इर्द गिर्द सार्वजनिक शौचायलय बनवाने की भी मांग की।वही उप प्रमुख ऋषिकांत पांडेय व बीडीसी प्रतिनिधि संतविलाश सिंह ने भी डीएम मिलकर अपनी बात रखी।इस संबंध में डीएम ने बताया कि सिचाई विभाग के 5 एकड़ भूमि को प्रखंड कार्यालय के नाम पर विभाग द्वारा हस्तांतरित करवाकर प्रखंड कार्यालय का नया भवन बनाने की कार्य योजना बनाई गई है।जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है।भूमि का निरीक्षण करने आया हुं।इसी क्रम में लोगो ने मुझसे मुलाकात कर अपनी एवं सार्वजनिक समस्याओं को रखा।जिसका निदान हेतु मेरे द्वारा गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट