केंद्र के कृषि बिल के विरोध में किसानों के समर्थन में भाकपा माले का किसान रथ पहुचाँ रामगढ़

रामगढ़ से सवांददाता प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

रामगढ़ (कैमूर)।। रविवार को सुबह 9 बजे भाकपा माले द्वारा किसानों के समर्थन में निकला रथ यात्रा रामगढ़ पहुचाँ जिसमें रथ के साथ आरा लोकसभा उम्मीदवार राजू यादव (पूर्व विधायक पियरो), का0 चंद्रदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, जिला सचिव का0 विजय यादव,एवं का0 बलिराम प्रसाद थे जिन्होंने दुर्गा चौक रामगढ़ सभा को संबोधित किया।तथा सभा की अध्यक्षता विनोद चौरसिया ने की। रथ के स्वागत में महंगु राम, सिंगासन राम, सुरेंद्र सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम यादव, मुनेंद्र गुप्ता,पप्पु सिंह, हवलदार सिंह,धनोज शर्मा ने किया ।भाकपा माले के का0 विनोद  चौरसिया ने कहा कि केंद्र के किसान नीतियों  में किसान विरोधी तीनों कृषि कानून रद्द होना चाहिए।साथ ही सभी ने  केंद्र सरकार के खिलाफ किसान दमनकारी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।सभी ने एक स्वर में एम0 एस0 पी0 को कानूनी दर्जा, एपी एम बी एक्ट को पुनर्बहाल,भूमिहीनों और बटाईदारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने की मांग की। साथ ही 18 मार्च को किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा घेराव में न्यायप्रिय लोगो को पहुचने  का आमंत्रण दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट