नामांकन अभियान का किया गया निरीक्षण


रामगढ़ (कैमूर)।। विभागीय आदेशानुसार रविवार के दिन विशेष नामांकन अभियान अंतर्गत किये जा रहे नामांकन का निरीक्षण मध्य विद्यालय डहरक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़,सतीश चंद्र ठाकुर द्वारा किया गयाl  

लेखापाल अनिल कुमार हिटलर एवं वरीय साधनसेवी अरविन्द कुमार के साथ मध्य विद्यालय डहरक में किये जा रहे नामांकन का जायजा लिया गया l प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभिभावक के साथ आये बच्चों से पूछताछ कर नामांकन पंजी में नामांकन दर्ज किया गया एवं प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा से पूर्व का नामांकन पंजी, आदेश पुस्तिका, सूचना पंजी, चाइल्ड प्रोफाइल पंजी इत्यादि की मांग कर अवलोकन किया गया l विद्यालय परिसर की साफ सफाई, बागवानी, पोषण वाटिका को देखकर काफी प्रभावित हुए तथा विद्यालय विकास हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया l विद्यालय के शिक्षक सर्वोत्तम सिंह, सुनीता कुमारी, रविंद्रनाथ सिंह, विनय कुमार,धनप्रकाश,रजिया, माया देवी इत्यादि उपस्थित थी l विद्यालय में हो रहे महा परीक्षा की जाँच की गयी तथा टोला सेवक संजय कुमार एवं तालीम मरकज जरीना खातून से परीक्षार्थिओं से सम्बंधित विवरण भी प्राप्त किया गया l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट