कुछीला थाना क्षेत्र से वारंटी गिरफ्तार

नुआंव , कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


कुछीला थाना पुलिस ने समकालीन गिरफ्तारी अभियान के तहत कोटा गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी सत्तार इदिरसी, पिता समीम इदिरसी पर न्यायालय से वारंट निर्गत था। जिसके आरोप में शनिवार की शाम उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट