विभाग समन्वयक का विद्यालय में हुआ प्रवास

तलेन ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर  में  राजगढ़ जिले के विभाग समन्वयक श्री चंद्रहंस जी पाठक का प्रवास हुआ। उन्होंने विद्यालय के कक्षा दशमी और बारहवी के भैया बहिनों से बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ आने के लिये मार्गदर्शन कर  प्रेरित किया।  तथा आचार्य परिवार से आगामी सत्र में नवीन प्रवेश,आगामी कार्ययोजना पर  चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री धर्मेंद्र शर्मा,व्यवस्थापक श्री महेंद्र यादव, आचार्य परिवार उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट