कैच अप कोर्स से पढ़ाई पूरी करने की दी गई जानकारी

 नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। प्रखंड के छः सीआरसी नुआंव, एवंती, सूर्यपुरा, गौरा, मुखरांव व कोटा पर कैच अप कोर्स के सफल संचालन हेतु शिक्षको का दो दिन तक चला एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त हो गया।जिसमे 35 प्राथमिक व 34 मध्य कुल 69  विद्यालय के 20 नियमित एव 332 नियोजित कुल 352 शिक्षकों ने भाग लिया। उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआरसी व ट्रेनरों ने एचएम से लेकर शिक्षक तक को प्रशिक्षित किया। सीआरसी एवंती में शिक्षा पदाधिकारी नागेश्वर मंडल ने फीता काटकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बता दें कि कोरोना काल को ले वर्ग 1 से 9 क्लास तक के छात्रों को अगले क्लास में प्रोमोट किया जाना है। ऐसे में कैच अप कोर्स के तहत अगले सत्र में कक्षा 2 से 10 क्लास तक के छात्रों को 60 कार्य दिवस में पिछली वर्ग के विषय के मुख्य कोर्स को पूरा करना विभाग का टारगेट है। बीईओ नागेश्वर मंडल ने बताया कि कोरोना काल में छात्र 1 वर्ष तक स्कूल से बाहर रहे। जिसकी भरपाई के लिए कैच अप कोर्स अगले सत्र में कराया जाना है।जिसका निर्धारित समय मे सफल संचालन को ले ट्रेनरों द्वारा शिक्षको को दक्ष किया गया। एवंती सीआरसी पर सीआरसी जयप्रकाश राम व  मास्टर ट्रेनर रमेश पाल ,नुआंव सीआरसी पर तेजबहादुर गुप्ता व मास्टर ट्रेनर रविन्द्र यादव सहित अन्य सीआरसी पर सीआरसी व मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण लेने वालों में शुनिल गुप्ता, संदीप त्रिपाठी, सतेंद्र सिंह, पंकज श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, दुर्गावती कुमारी, किरण कुमारी, बिंदु कुमारी, प्रमिला कुमारी सहित अन्य शिक्षको का नाम शामिल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट