मवेशी लदा ट्रक धराया, 26 पशु बरामद

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। थाना क्षेत्र के मोहनिया-चौसा पथ पर नुआंव थाना के समीप पुलिस ने मवेशी लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया। जिसमें लदे 20 गाय व 6 गाय के बछड़े पाए गए। ट्रक लेकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कागजी करवाई के दौरान बरामद मवेशियों को एक स्थानीय ग्रामीण को सौंप दिया गया। जो अगली करवाई तक पशुओं की देखभाल करेगा। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक नम्बर up61AP2325 के साथ पकड़े गए लोगों में एक यूपी के जौनपुर जिला का अली हुसैन पिता साह मोहम्मद, गांव नारगहना, थाना पांवर का रहनेवाला है। जबकि दूसरा उसी जिला का कप्तान सिंह पिता स्वर्गीय श्रीनारायण सिंह, ग्राम बिजाधर, थाना मुगरा बादशाहपुर का रहनेवाला है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे जौनपुर से पशु लदा ट्रक लेकर बक्सर जिला के चौसा पशु मेला जा रहे थे। बुधवार की दोपहर गश्ती के दौरान एएसआई बृजकिशोर सिंह के जाल में फंस गए। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट