
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 25, 2021
- 583 views
कैमूर(भभुआ)।।रामगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय के समीप गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आशा सयुंक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय धरना दिया। उनकी मांगों है कि विगत जनवरी 2019 में अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान हुई सहमति मे कई बिंदुओं पर सहमति हुई थी और उन्हें तुरंत लागू किया जाना था मगर दो साल हो चुके है पर किसी भी मांग को लागू नहीं किया गया। एवं आशा को जो पारितोषिक राशि दी जाती है उसको मासिक भुगतान करना है जो 9 अगस्त 2019 को ही लागू कर दिया गया था मगर लगभग डेढ़ साल बीत गए पर व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। वही समिति के संदर्भ में स्वीकृत अक्रियानवित बिंदुओं को भी शीघ्र लागू करने की मांग की। कोरोना काल में सरकार ने आशाओं को फ्रंट वारियर और कोरोना वारियर का नाम तो दे दिया मगर सुविधा के नाम पर आज भी आशा को शून्य ही मिलता है। धरना के मांगो में मासिक मनोदय 21,000 इक्कीस हजार रुपया दिया जाए स्वास्थ्य केंद्रों में आशा भवनों को आशाओं को उपलब्ध कराया जाय एवं अश्विन पोर्टल पर ऑनलाइन काम के लिए सभी आशा फैसिलिटेरो को स्मार्ट फोन आपूर्ति एवं कार्य के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाय इसी मांगो को लेकर धरना पर बैठी थी।मौके पर अध्यक्ष प्रेम शिला देवी सचिव मानती देवी पूनम देवी सुनीता देवी संगीता देवी माया देवी मीना देवी गीता कुमारी मौर्य आशा देवी ललिता देवी सुमन देवी सुनीता देवी इत्यादि सहित आशा मौजूद रही।
रिपोर्टर