होली में डीजे बजाने पर रोक, प्रशासन ने की सौहार्द पूर्ण होली मनाने की अपील

रामगढ़, कैमूर से सवांददाता प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

रामगढ़, कैमूर ।। होली में शांति पूर्ण होली मनाने को लेकर डीएसपी रघुनाथ प्रसाद सिंह एवम थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने डीजे बजाने वालो को हिदायत दिया और कहा कि  इस होली में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ लोगों को शांति पूर्ण और मिलजुलकर होली मनाने का आग्रह किया। होली में विवादों से बचने की अपील की। कही भी विवादित कार्य करने वालो को प्रशासन द्वारा बक्सा नहीं जाएगा, किसी प्रकार झगड़ा विवाद पैदा करने वालो पर कड़ी करवाई की जाएगी। जंहा होली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है वही लोग एकदूसरे को रंग अबीर लगाने को लेकर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। शराब पीने और बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। चूंकि रामगढ़ यूपी बार्डर का सीमावर्ती प्रखंड होने के चलते  प्रशासन को विशेष चौकसी बरतनी पड़ती है। सभी से शराब न पीने और बेचने का अपील की गई । साथ ही पकड़े जाने पर कड़ी करवाई करने की अपील की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट