दीप प्रज्ज्वलित कर त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का किया गया उद्घाटन।



रामगढ़ ( कैमूर )।। सरस्वती शिशु मंदिर बन्दीपुर-रामगढ़ विद्या मंदिर के खंड पर त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का उद्घाटन रोहतास विभाग के विभाग प्रमुख उमाशंकर पौदार एवं विभाग संयोजक देवेंद्रनारायण सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता डॉक्टर सत्येंद्र कुमार विद्यार्थी ने किया इस कार्यशाला में कुल 25 आचार्य बंधु/भगिनी ने भाग लिया कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भैया/बहनों सर्वागीण कैसे हो इस पर चर्चा परिचर्चा हुई तथा समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने का विद्यालय की भूमिका इस पर भी चर्चा की गई। नई शिक्षा नीति एवं शैक्षणिक गुणवत्ता पर विभाग प्रमुख के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ गत वर्ष की समीक्षा एवं आगामी सत्र की योजना बनाई गई योजना में भैया/बहन आचार्य समाज को जोड़ा गया कुल 18 सत्र संचालित हुए जिसमें पाँच बौद्धिक तीन शारीरिक पाँच चर्चात्मक एवं पाँच क्रियात्मक।वही प्रधानाध्यापक राजीव रंजन दूबे ने बताया कि 2021-22 में बच्चों में पर्यावरण जल संरक्षण एवं सामाजिक गतिविधि में पढ़ाई के साथ-साथ जागरूकता आए इसके लिए इस कार्यशाला में बताया गया मौके पर विनायक चौबे,सुजीत सिंह,कृष्णालता,खुशबू कुमारी,मनीष कुमार,जीवन राठौर सहित कई अचार्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट