पूर्व विधायक ने जनता दरबार लगा, कार्यकर्ताओं की सुनी समस्या एवं अधिकारियों को दिया निर्देश
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 27, 2021
- 363 views
नुआंव , कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव , कैमूर ।। 27 मार्च 2021 दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय पर आयोजित जनता दरबार में उपस्थित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं से लबरेज पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने सुनी समस्या। तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का निदान करने का निर्देश दिया,जिसमें भूमि योजना विभाग तथा प्रखंड से संबंधित सभी कार्यों को बारी बारी से उस विभाग के अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया। इसी के तहत विकलांग की समस्या पर विकाश मित्र नुआंव खुदुरा पर तत्काल स्पष्टीकरण करने का निर्देश बीडीओ नुआंव को दिया । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल से पूरा विश्व त्रस्त है जिसमे भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जो लगभग 108 देशों को कोविड 19 का टीका उपलब्ध कराया है जो एक इतिहास है अगले माह से 40 वर्ष के ऊपर के लोगो को भी टीका लगेगा आप लोगो से अपील है । आपलोग इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले पूर्व विधायक ने कहा की सम्मत यानी होली के बाद नए साल की शुरुआत होती है मै आप सबको नए साल की बधाई देता हूं और कामना करता हूं की होली बाद नए साल में हमलोग दोगुने उत्साह से सभी कार्यों में लगकर पूरा करेंगे । समारोह का संचालन नमोनारायण चतुर्वेदी ने किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्री बबलू राय रामाकांत सिंह रामाब्यास उपाध्याय, नागेंद्र राय सुरेंद्र तिवारी, श्रीराम चौधरी, संदेश चौधरी ,दीनदयाल यादव राजेश वर्मा बबलू वर्मा राधेश्याम कुसवाहा वीरेंद्र गुप्ता श्यामनारायान बिंद विर्बहादुर बिंद सुनील पटेल रामनाथ राम राधेश्याम राम राकेश पाण्डेय रामसिहसं यादव सोनू तिवारी सूबेदार शर्मा दीनानाथ सिंह जयहरी पासवान शिवमूर्ति सिंह राकेश सिंह नंदलाल पांडेय कृषना जैसवाल राजेश कुमार विजय सिंह मुना सिंह बेचैन सिंह रामसहाय राम लालबहादुर सिंह विमलेश पासवान,जगनारायण सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनता दरबार के बाद कारीराम,वन का बहुआरा मुखराव ग्राम का दौरा किया ।
रिपोर्टर