माटी ह हमार जान" का ऑफिशीयल टीजर का विमोचन

 भभुआ (कैमूर ) ।। भभुआमें स्वानमास क्रिएटिव आर्ट्स एंड मीडिया के बैनर तले बन रही  भोजपुरी फीचर फिल्म "माटी ह हमार जान" का ऑफिशीयल टीजर का विमोचन संपन्न हुआ।  फिल्म "माटी ह हमार जान" का ऑफिशीयल टीजर लॉच तथा हिन्दी फीचर फिल्म *सरैन्डर* का मुहूर्त समारोह आज बाईपास पूरबपोखरा भभुआ कैमूर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वानमास क्रियेटिव आर्ट्स एंड मीडिया की ऑनर व निर्मात्री/लेखिका संतोषी देवी ने की व कार्यक्रम का उदघाटन जी डी शर्मा ने नारियल फोडकर कर शुभारम्भ किया तथा मंच का संचालन राज सिंह ने किया । इस अवसर पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकार भभुआ जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

इन फिल्मों की लेखक एवं निर्मात्री संतोषी देवी हैं और निर्देशन जी डी शर्मा कर रहे हैं *सरैन्डर* फिल्म की कहानी एक   खुंखार अपराधी के ऊपर आधारित है फिल्म में मुख्य भूमिका के के गोस्वामी, कुंवर नितेश राजा, संतोषी देवी, राज सिंह, सिद्धार्थ रॉय, रूपा राज, नेहा, कन्हैया सिंह, पांडे बाबा, विवेक राज, चंद्रमा, कमलेश, चंदन गुप्ता, मनोज सिंह यादव, फेकू, अभिषेक शुक्ला, आदि निभा रहे हैं तथा इस फिल्म की शूटिंग बिहार यूपी में होगी फिल्म में आठ गाने हैं *सरैन्डर* फिल्म की शूटिंग १० से १५ अप्रैल तक कैमूर, बनारस, इलाहबाद और सासाराम में शुरू हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट