
अखिल भारतीय समाचार ,जौनपुर के ब्यूरो प्रमुख की माँ का हृदयाघात से निधन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 31, 2021
- 631 views
भेला , जौनपुर।
जनपद जौनपुर के अखिल भारतीय समाचार के ब्यूरो प्रमुख संदीप मिश्रा की माताजी गायत्री (उम्र 70 वर्ष ) को 27 मार्च को दोपहर 12 बजे दिल का दौरा पड़ा। परिजन उपचार हेतु उन्हें तुरंत ब्लॉक चिकित्सालय सुइथाकला ले गए, किन्तु वहाँ उपचार की उचित व्यवस्था न होते हुए जिला चिकित्सालय लेकर गए, किन्तु वहाँ भी उपचार की व्यवस्था न देखकर आशादीप हॉस्पिटल ले गए जहाँ से बाद में उनको उचित उपचार हेतु सर सुंदरलाल चिकित्सालय BHU वाराणसी ले गए जहाँ शाम साढ़े आठ बजे उन्होंने अपनी प्राण लीला त्याग दी।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक व जिले के सरकारी चिकित्सालयों में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण उन्हें प्राइवेट आशादीप हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। निजी अस्पताल में लगातार 3 दिन तक इलाज चला लेकिन हालत गंभीर की गंभीर ही बनी रही और वहां से सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने पत्रकार की माता जी की हृदय गति रुक जाने से उनको मृतक घोषित कर दिया। गौरतलब हो कि दिवंगत गायत्री के पति और पत्रकार संदीप मिश्रा के पिताजी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक थे।
गौरतलब बात यह है कि सरकार के विकास की पोल ऐसी घटनाएं खोलती हैं । सरकार को इसे संज्ञान में लेकर जन सुविधाओ को प्राथमिकता देनी चाहिये जिससे जनता को वास्तविक विकास समझ आए।
रिपोर्टर