
मनपा कर्मचारी ही कार्यालयों में जमकर उड़ा रहे है कोव्हिड - 19 नियमों की धज्जियां
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 01, 2021
- 521 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसको देखते हुए मनपा प्रशासन ने शासन के आदेशानुसार जमावबंदी, नाईट कर्फ्यू तथा मास्क लगाना जैसे आदि कठोर नियम नागरिकों के लिए लागू कर रखा हुआ है. वही पर मास्क नही लगाने पर बकायदा नागरिकों से 500 रुपये का आर्थिक दंड भी वसूला जा रहा है। किन्तु आश्चर्य की बात है कि मनपा मुख्यालय सहित तमाम प्रभाग समिति कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी ही प्रचलित कोरोना उपाय योजना के नियमों का जमकर धज्जियां उड़ातेे दिखाई देते है.कर्मचारी कार्यालयों में बिना मास्क लगाऐ ही काम करते है वही पर संपत्ति कर ब्याज माफी योजना के अंतिम दिन इस योजना का लाभ लेने के लिए कैस काउंटर पर कर दाताओ की लंबी कतार दिखाई पड़ी.जिसमें जमकर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियांक उड़ाई गई.
बतादें की इस वैश्विक महामारी से मनपा के अनेक कर्मचारी व अधिकारी संक्रमित हुए है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है वही पर कर वसूली का अंतिम माह होने के कारण वसूली कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्रों में कार्रवाई करने के लिए बाहर जाना पड़ता है। दोपहर बाद वसूली कर्मचारी बिना मास्क लगाऐ ही कार्यालयों में बैठकर काम करते है जिसके कारण कोरोना संक्रमण फैलाव की आशंका बढ़ जाता है इसके साथ ही कार्यालयों में कर्मचारी सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन नही करते हुए कोरोना उपाय योजना की जमकर धज्जियां उड़ाते है क्या मनपा प्रशासन ऐसे कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करेगी इस प्रकार का सवाल अब नागरिकों के बीच उठने लगा है।
रिपोर्टर