35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक कार एवं एक बाइक से काफी मात्रा में शराब बरामद किया है। वही शराब लेकर जा रहे दो शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर जय प्रकाश कुमार पिता महेंद्र प्रसाद बिंद गांव मगज पुरा थाना चेनारी  एवं सोनू कुमार सोनकर पिता गुलाब सोनकर गांव अठखम्भवा  थाना सासाराम के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को रात्रि में 12 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक डिस्कवर मोटरसाइकिल पर बोरा में शराब लेकर आ रहे एक शराब तस्कर को पुलिस ने रोका तो वह गाड़ी को घुमा कर भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके बोरा में 144 पीस 180ml एटीएम टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। अभी पुलिस उससे पूछताछ कर ही रही थी कि पीछे से आ रही एक कार पुलिस के वाहन को देखकर 50 मीटर की दूरी पर खड़ी हो गई। कार में सवार लोग कार छोड़कर भागने लगे इसके बाद पुलिस के द्वारा उनका पीछा किया गया जिसमें एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरा का फायदा उठाते हुए तीन लोग भागने में कामयाब रहे। जिसके बाद कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। एवं इन लोगों के पास से ₹70000 भी बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में मालूम हुआ कि दोनों शराब तस्कर एक ही गिरोह के बताए जा रहे हैं। इनके द्वारा कार पर पुलिस का लोगो लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस कार एवं बाइक के साथ दोनों शराब तस्करों को दुर्गावती थाने ले आई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट