
महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से अगले 15 दिनों के लिए धारा 144 लगाई जाएगी : उद्धव ठाकरे
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 13, 2021
- 644 views
जगदीश का. काशिकर
मुंबई ।। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफे के चलते राज्य सरकार ने बुधवार रात 8 बजे से अगले 15 दिनों के लिए धारा 144 लगाने का फैसला किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह जानकारी दी.ऐसी अटकलें थी कि सीएम ठाकरे लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं लेकिन उन्होंने फिलहाल पूरे राज्य में 15 दिनों के लिए धारा 144 लगाने का फैसला ही किया गया है. राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात का जिक्र करते हुए सीएम ने राज्य की जनता को अपने संबोधन में कहा, 'जंग फिर शुरू हो गई है. केसों की संख्या में खतरनाक ढंग से इजाफा हो रहा है.'
मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी का उल्लेख करते हुए हालात से निपटने के लिए सैन्य मदद का आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'इस समय हमारे पास 1,200 MT ऑक्सीजन है और हम इसी सभी का मेडिकल उद्देश्य से उपयोग कर रहे हैं. मौजूदा हालात के मद्देनजर मैंने पीएम (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को बताया है कि आने वाले दिनों में हमें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी. हम पीएम से आग्रह करते हैं कि सड़क मार्ग के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाने के बजाय क्या यह सेना की मदद से हमें हवाई मार्ग से उपलब्ध कराई जा सकती है.'सीएम ने बताया कि राज्य में बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है.
रिपोर्टर