थाना परिसर में 438 लीटर शराब का किया गया विनष्टीकरण
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 24, 2021
- 515 views
रामगढ़ (कैमूर)।। स्थानीय थाना परिसर में 438 लीटर लगभग शराब का विनष्टीकरण किया गया जिसमे देशी और विदेशी शराब था आपको बताते चलें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बाद भी शराब तस्करों द्वारा रोजाना शराब की खेप को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो रही है वही कैमूर जिला अधिकारी के निर्देश पर रामगढ़ थाना परिसर में उत्पाद विभाग के कैमूर अवर निरीक्षक नितेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष कुमार ऋषिराज की मौजूदगी मे उत्पाद अधिनियम के तहत 438 लीटर लगभग शराब का बिनष्टिकरण किया गया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष कुमार ऋषि राज के द्वारा बताया गया कि सरकार के नए नियम के अनुसार कैमूर जिलाअधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर शराब मामले में अलग अलग 3 कांडों में बरामद किए गए 438 लीटर देशी एवं विदेशी शराब का बिनष्टिकरण किया गया है मौके पर मौजूद रहे एसआई नन्द जी राम,आलोक कुमार कमलेश कुमार मौजूद रहे।


रिपोर्टर