चांद वासियों से कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील

चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद (कैमूर)।। कोरोना संक्रमण भंयकर फैलाव को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद  देखते हुए चांद वासियों से कोविद गाइडलाइन पालन करने अपील की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमेश कुमार ने कहा चांद प्रखण्ड में एक लाख से अधिक संख्या के बीच कोविद रोगी के लिए कोई आवश्यक इंतजाम नहीं है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बेड एवं आक्सीजन सिलेंडर होने का हवाला देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र कोविद रोगी के लिए हर संभव इलाज मुहैया करायेगा। चिकित्सक ने ग्राम वासियों से अपील किया की वैक्सीन लगवायें। उन्होंने ने कहा आपदा के समय में एक दूसरे का मदद करें। उन्होंने ने कहा घर में रहे सुरक्षित रहे उन्होंने ने कहा कि कोविद रोगी अपने आहार रहन सहन पर विशेष ध्यान दें। घर से बाहर तभी निकले जब आवश्यक हो। चिकित्सक ने कहा कि घर में रहे सुरक्षित रहे। उन्होंने ने सभी से मासक लगाकर बाहर निकले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट