
किया नहीं जो अभी तक --डॉ एम डी सिंह
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Apr 29, 2021
- 550 views
किया नहीं जो अभी तक करके देखें
जिंदगी पर पड़ी है कुछ डरके देखें
दुश्मन निरंतर राह अपनी बदल रहा
नवपथ पर कदम हम भी धरके देखें
उकसा रहा हमें लड़ने को देखिए
हम भी चतुराई से उबर के देखें
कहीं चल कर कोरानादानी गढ़ कर
घुसपैठ उसमें ख़ुद को भर कर देखें
नित्य रूप बदल रहा वो हम क्यों नहीं
कुछ हम भी दोस्त बदल संवर के देखें
रिपोर्टर