
भिवंडी के 10 अवैध इमारतों पर चला MMRDA का बुलडोजर.250 परिवार बेघर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 03, 2021
- 1154 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार भू माफियों द्वारा अवैध इमारतों का निर्माण कार्य जारी है.स्थानिक शासन व प्रशासन के अधिकारी इन अवैध इमारतों पर कार्रवाई करने के नाम पर शिकायत कर्ताओ को ठेंगा दिखा देती है अथवा उन्हें हफ्ता उगाही जैसे संगीन अपराध में फसवा कर भू माफियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है.इस खेल में शासन प्रशासन तथा बिल्डर की आपसी सांठगांठ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है ? किन्तु जिंदगी भर रत्ती रत्ती जमाकर, खून पसीने, मेहनत से कमाई गयी दौलत से खरीदा गया मकान जब शासन व प्रशासन के वही आला अधिकारी बुलडोजर लगा कर तोड़ देते है तो उस मकान में रहने वालो का जीवन पूरी तरह से तबाह हो जाता है ऐसे ही एक घटना भिवंडी के कशेली ग्राम पंचायत में घटित हुई है इस ग्राम पंचायत में बनी 10 अवैध इमारतों को उच्च न्यायालय मुंबई ने तत्काल तोड़ देने के लिए MMRDA को आदेश दिया है.इन 10 इमारतों में लगभग 250 परिवार रहते है।
जमीन मालिक व बिल्डर में था विवाद :
रिपोर्टर