इन्दु सेन यादव बनाई जा सकती हैं समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी

अयोध्या ।। अयोध्या जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सबसे प्रबल दावेदारों के रूप में सेन परिवार की बहू श्रीमती इंदू सेन यादव का नाम सबसे आगे चर्चा में बताया जा रहा है पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्र सेन यादव की बहू और पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव की पत्नी इंदू सेन यादव कई वर्षों तक ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत के सदस्य पद पर निर्वाचित होती आई हैं बताते चलें कि अमानीगंज प्रथम में हुए उपचुनाव के समय वह मामूली मतों से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव हार गई थी जिसके बाद अमानीगंज क्षेत्र के निवासी चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह की बहू मालती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आसीन हुई थी जबकि इंदू सेन यादव उस समय भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार थे लेकिन उन्हें सदस्य पद के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ गया था उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि जनपद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों की संख्या को देखते हुए इंदू सेन यादव अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं ने लाबिंग शुरू कर दी है समाजवादी पार्टी का एक धड़ा जहां दूसरे नाम पर माथापच्ची कर रहा है वहीं पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी से इंदू सेन यादव का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनना लगभग सुनिश्चित हो गया है समाजवादी पार्टी को निर्दलीय एवं कुछ बसपा समर्थित प्रत्याशियों के मत देने की भी संभावनाएं बनी हुई है वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता दबी जुबान अभी पार्टी में किसी नाम पर सहमति ना होने को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं दिख रहे हैं जिला पंचायत चुनाव में अयोध्या जनपद में भारतीय जनता पार्टी को बहुत तगड़ा झटका लगा है और चुनाव के पहले पार्टी के द्वारा जो दावा किया जा रहा था उसकी पोलमतदाताओं ने चुनाव में खोलकर रख दी है  गुटबाजी की शिकार भारतीय जनता पार्टी के पंचायत चुनाव के अवसर की कहानी टिकट वितरण के समय ही लिख दी गई थी जिस पर मतदाताओं ने अपनी मुहर लगा दी है  इतना ही नहीं यदि इस चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जाए तो आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट