पकड़े गए हाईवे के तीन लुटेरे।

भिवंडी।। मुंबई - नासिक महामार्ग पर टेंपो व ट्रक चालकों के साथ मारपीट कर उनसे जबरन लूटपाट करने की आऐ दिन घटनाएं घटित हो रही थी.किन्तु दूसरे राज्यों के वाहन और ड्राइवर होने के नाते इन लुटेरे की शिकायतें पुलिस तक नहीं पहुँच पाती थी.जिसके कारण इनका मनोबल बढ़ गया था.आज सुबह इन लुटेरे ने नासिक से आलू लादकर आ रहे एक टेंपो चालक को अपना शिकार बनाते हुए उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन और नकद रुपये लूट लिया.जिसकी  शिकायत टेंपो चालक ने कोन गांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया.पुलिस ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले इन तीन लुटेरे को गिरफ्तार लिया है.

      पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आठ मई सुबह चार बजे के आसपास‌ सातपुर नासिक निवासी व ड्राइवर मोहम्मद जावेद मोहम्मद शरीफ शाह (29) अपनी टाटा टेंपो क्रमांक एम.एच.15 एच.एन.0685 में आलू भरकर मुंबई की तरफ आ रहा था.सुबह चार बजे के दरमियान सरवली पाडा के पास टाटा टेंपो के पीछे से आ रहे एक पैशन मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों जबरन गाड़ी रुकवा कर "तूने हमें कट क्यों मारा" इस प्रकार बोलते हुए गाड़ी के केविन में घुस गयें.और ड्राइवर तथा उसके साथ बैठे साथीदार को मारने लगें.इसके साथ ही मोबाइल फोन तथा नकद रुपये छीन कर फरार हो गये.यही नहीं जाते जाते पत्थर से गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया.इसकी शिकायत टेंपो चालक ने कोन गांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया.पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादंवि के कलम 394,341,427,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
          कोन गाँव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले और पुलिस निरीक्षक (अपराध) राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल तथा पुलिस उप निरीक्षक नागरे ने एक जांच टीम बनाकर इन लुटेरे को खोजने का काम शुरू किया.मात्र कुछ ही घंटों में पुलिस ने सूरज संजू पटेल (26) निवासी साईनगर कामतघर, संतोष जग्गू सुरेला उर्फ पालकवाला निवासी साईनगर कामतघर और अभिषेक संभाजी देशमुख (22) निवासी साईनगर,गायत्री मंदिर के पीछे कामतघर से गिरफ्तार कर लिया। वही पर इनके पास से लूटपाट में शामिल 25 हजार रुपये कीमत की पैंशन मोटरसाइकिल (MH-01-TA-5712), आठ हजार रुपये कीमत के मोबाइल फोन और 1800 रुपये नकद कुल 34,800 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया गया है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट