एक लाख 79 हजार रुपये की बिजली चोरी.02 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में आऐ दिन बिजली चोरी की घटनाएं घटित होने के कारण बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पावर कंपनी ने धड़पकड़ मुहिम छोड़ रखी हुई है. इसके अंर्तगत आज दो बिजली चोरों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना ने कंपनी के अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है।

पहली घटना हलचल कंपलेक्स, वेताल पाडा के रहने वाले खालिद मोहम्मद खालिद रिजवान ने अपने घर के पास लगे टोरेंट पावर कंपनी के सेक्सन बार चेंबर क्रमांक BBC -44-811से दो बिजली तार के सहारे अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 4503 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 73 हजार 718 रुपए 03 पैसे की बिजली चोरी किया.इस बिजली चोरी की शिकायत कंपनी के सहा. व्यवस्थापक उमंग रमेशराव घाटे ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया।
     
वही पर दूसरी घटना गौरीपाडा के अशरफी बिल्डिंग में रहने वाले नबाब खुर्शीद आलम ने टोरेंट पावर कंपनी के मिनी सेक्सन पीलर से दो बिजली तार के सहारे बिजली कनेक्शन कर बिजली मीटर के अलावा 5938 युनिट बिजली का इस्तेमाल करते हुए 1,05,484.45 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया.इस बिजली चोरी की शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव जितेन भगवान जी भाई बटय्या ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इन दोनों घटनाओं की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पखारे कर रहे है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट