ठेला गाड़ी पर केला बेचने वाले व्यक्ति के हत्या प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के पडघा रोड़ पर स्थित शानदार मार्केट में ठेला गाड़ी पर फेरी कर केला बेचने वाले व्यक्ति की सर पर पत्थर मार कर हत्या करके फरार आरोपियों को पुलिस ने 4 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था.बतादें कि 9 फरवरी 2021 के दिन भिवंडी के शानदार मार्केट के पास ठेला गाड़ी पर फेरी कर मनोज कुमार जायसवाल केले बेच रहा था उसी वक्त शानदार मार्केट के पीछे दो व्यक्तियों ने उसके सर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी.घटनास्थल पर शांति नगर पुलिस जब पहुंची तो वहां पर केला बेचने वाले मनोज कुमार का मोबाइल नंबर के आखिरी काल के आधार पर एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और मुख्य दूसरा आरोपी फरार चल रहा था.                 

भिवंडी पूर्व के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, के मार्गदर्शन में शांति नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत, सहायक पुलिस निरीक्षक किरण कुमार कबाड़ी, सहायक पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव, पुलिस हवलदार चौधरी, सुशील इतापे, तुषार बड़े, बेताल मोहिते की टीम ने मजहर हुसैन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट