जीजा ने अपने भाइयों के साथ मिलकर साले व साली को पीटा

भिवंडी।। भिवंडी के बारक्या कंपाउंड में अपने बहन के घर रहने वाली 28 वर्षीय महिला को उसके सगे जीजा तथा अन्य दो लोगों ने मिलकर मारपीट करने की घटना घटित हुई है.महिला की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 354,323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय महिला अपने बहन के घर बारक्या कंपाउंड, तायरा होटल के पास रहती है.11 मई रात साढ़े दस बजे दरमियान उसके बहन के पति गुडडू उर्फ हामिद सत्तार फारुकी, उसका भाई राजू सत्तार फारुकी और जावेद सत्तार फारुकी‌ ने मिलकर महिला का बाल पकड़ कर मारना शुरू कर दिया.इसके साथ ही आपत्तिजनक अपशब्द कहें.इस झगड़ा को छुड़ा रहे महिला का भाई मंसूर को भी तीनों ने मिलकर पिटाई किया है महिला ने तीनों के खिलाफ निजामपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.इस घटना की जांच महिला पुलिस उप निरीक्षक ए.डी.घाटगे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट