
भिवंडी मनपा के कर्मचारियों के खातिर कोव्हिड अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन आदि आरक्षित करने की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2021
- 443 views
भिवंडी।। संपूर्ण जगत में चीनी वायरस कोरोना का कहर व्याप्त है इसके पहली लहर में लाख लोगों की मृत्यु हुई तथा दूसरी लहर भी भयावक बनी हुई है जिसे देखते हुए भिवंडी मनपा के लेंबर फ्रंट अध्यक्ष एडवोकेट किरण चन्ने व सचिव संतोष जानू चव्हाण ने मनपा आयुक्त को निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि मनपा कर्मचारियों के ख़तिर कोव्हिड अस्पतालों में ऑक्सीजन व बेड तथा दवा सामग्री को आरक्षित किया जायें.पहली लहर में मनपा के अनेक कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर समय पर उपचार नहीं मिलने से दम तोड़ दिया है इस भयावक स्थिति में कर्मचारियों को बचाया जा सकें।
निवेदन पत्र के अनुसार संपूर्ण देश में चीनी वायरस की दुसरी लहर आयी हुई है जिसके कारण कोव्हिड अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन तथा इंजेक्शन की भारी कमी देखी जा रही है.भिवंडी मनपा के कर्मचारी अपनी जान को धोखे में रखकर "अपना शहर कैसे सुरक्षित रहे" उपाय अथवा स्वास्थ्य सामग्री के बिना ही चौबीस घंटे काम पर तैनात है.जिसके कारण इनमें भविष्य में संक्रमण होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.इसके लिए पहले से ही कोव्हिड अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन तथा दवाईयां आरक्षित कर इनकी जान को बचाया जा सकता है इस प्रकार की मांग लेबर फ्रंट मजदूर संगठना ने की है.इस शासन क्या उपाय योजना करेंगी.इस पर संगठन ने लक्ष्य केन्द्रित करके रखा हुआ है।
रिपोर्टर