
होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल चोरी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2021
- 745 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दो पहिया वाहनों की लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है.शांतिनगर पुलिस थाना परिसर के खंडूपाडा के रहने वाले इस्तेकार अहमद गुलाम रसुल सिध्दीकी (40) ने तय्यब अपार्टमेंट के खुली जगह में अपनी होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल क्रमांक MH04-JL6990 को पार्क किया था.जो 10 मई को सुबह किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है.जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 40 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल चोरी का गुनाह दाखल कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस नाइक वेताल कर रहे हैं।
रिपोर्टर