
भिवंडी में मजदूर की हत्या। हत्यारा हुआ फरार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2021
- 665 views
भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत ओवली गांव के एक निजी कंपनी द्वारा मजदूरों के रहने के लिए दिये गये मकान में एक मजदूर की हत्या होने की सनसनी खबर प्राप्त हुई है वही पर हत्यारा हत्या कर फरार हो चुका है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ओवली गांव के सागर कॉम्पलेक्स में ब्लू डार्ट कंपनी ने अपने मजदूरों के रहने के लिये किराये पर मकान लिया है इसी इमारत के तल मंजिला के बगल में स्थित एक खोली में हजीजुल्लाह जकाउल्लाह अंसारी (25) रहता था जो मुलगांव निवासी उंचहारा कला,जिला संतकबीर नगर उत्तर प्रदेश का था उसकी कल यानी 13 मई को दोपहर 02 बजे के दरमियान किसी अज्ञात व्यक्ति ने खोली में हत्या कर दी तथा खोली का दरवाजा आगे से बंद कर फरार हो गया.जिसकी सूचना मिलने पर नारपोली पुलिस ने मौके वारदात की जगह पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.इसके साथ ही विठ्ठलनगर निवासी आदिल वशीर अंसारी (36) के शिकायत पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ भादंवि के कलम 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत आ.आवारे कर रहे है।
रिपोर्टर