भिवंडी तहसीलदार ने रेती बंदर पर मारा छापा। एक बार्ज व सक्शन पंप जब्त किया

भिवंडी दो सेक्सन पंप व एक बार्ज खाडी में डुबाया.

भिवंडी। कोरोना संकटकाल में महसूल यंत्रणा काम में व्यस्त है जिस कारण भिवंडी तालुका के रेती माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया था.जिसके अनुुसार  भिवंडी के प्रांत अधिकारी डॉ मोहन नलदकर, तहसीलदार अधिक पाटिल के मार्गदर्शन में काल्हेर  रेतीबंदर स्थित  कार्रवाई करके एक सक्शन पंप व बार्ज को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला तथा दो सक्शन पंप व एक बार्ज को पानी में डुबा दिया। नायब तहसीलदार गोरख फडतरे ,मंडल अधिकारी खारबाव टाकवेकर ,अप्पर भिवंडी चंद्रकांत राजपूत, दिघाशी अरुण शेलार यादि पथक ने उक्त कार्रवाई मेें 16 लाख रुपए का एक बार्ज व एक सक्शन पंप  जब्त किया है तथा 20 लाख के दो सक्शन पंप व एक बार्ज खाडी में डुबा दिया है इस प्रकार की जानकारी तहसीलदार अधिक पाटिल ने दी है वही पर अज्ञात रेती माफियाओं के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट