पावरलूम कारखाने की छत‌ से गिरकर मजदूर की मौत, कारखाना मालिक सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी में ताऊते चक्रवात के कारण कई पावरलूम कारखानें के पतरें हवा में उड़ गये थे.जिनका मरम्मत का काम पावरलूम मालिकों द्वारा करवाया जा रहा है.इसी तरह महेश अग्रवाल कंपाउंड, गायत्री नगर स्थित एक पावरलूम कारखाना मरम्मत कर पतरा लगाने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा था. इस दरमियान  एक मजदूर की छत से गिरने के कारण मृत्यु होने की घटना घटित हुई है.जिसके कारण शहर पुलिस ने पावरलूम मालिक सहित अन्य दो पर भादंवि के कलम 304(a),34 के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दर्शन होटल के सामने,महेश अग्रवाल कंपाउंड, गायत्रीनगर में सागर नरसय्या येल्ले व सचिन सागर येल्ले का पावरलूम कारखाना है जिसका ताऊते चक्रवात के कारण छत का पतरा हवा में उड़ा था.इसके मरम्मत का काम मजदूर सुदाम नाना भाऊ शिंदे व मोहन लक्ष्मण हावले कर रहे थे.इसी दरमियान मोहन लक्ष्मण हावले कारखाने के छत से नीचे गिर गया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था जिसका समय पर कारखाना मालिकों द्वारा उपचार नहीं करवाने के कारण मृत्यु हो गयी.शहर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस इंस्पेक्टर बडाख कर रहे है‌।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट