आगजनी में जला मकान.पीड़ित परिवार को जिजाऊ सामाजिक संस्था द्वारा आर्थिक मदद

भिवंडी। भिवंडी ग्रामीण के गोवे गांव स्थित अनिल महादू पाटिल का मकान बिजली के शार्ट सर्किट के कारण गत शुक्रवार को जल गया था.इस आगजनी में पाटिल परिवार की पूरी संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी थी.किन्तु परिजनों की सतर्कता के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.किन्तु आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा संपूर्ण खाद्यान्न सामग्री, कपड़े, टीवी, फर्नीचर आदि सभी जीवन आवश्यक सामग्री जल गयी थी.इस आगजनी की सूचना मिलने के बाद पास पडोस के रहने वाले लोगों ने पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास किया था. फायर बिग्रेड की गाड़ी आने के बाद कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.परन्तु तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था.इस आगजनी की घटना की जानकारी जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था के ठाणे जिला प्रमुख श्रीमति मोनिका मोहन पानवे-सांबरे को प्राप्त हुई.जिसके बाद वह स्वयं गोवे गांव के ग्रामीणों की उपस्थिति में घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया.घर का सभी सामान आग में जलकर खाक होने के कारण अनिल पाटिल स्वयं मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे है.उक्त दुर्घटना से उनके परिवार के सामने संकट खडा है जिसे संज्ञान में लेते हुए जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था ने 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देकर पाटिल परिवार को पुनः खड़े होने का सहारा दिया है.इस अवसर पर जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था के भिवंडी तालुका प्रमुख कैलास भोईर, गोवे गावं की पूर्व सरपंच श्रीमती.शोभाताई पाटिल, गोवे गावं के पुलिस पाटिल श्री प्रवीण पााटिल, हरेश पााटिल, नितेश पाटिल, सुनील पाटिल आदि सहित ग्रामीण उपस्थित थे.इस संकट से प्रभावित परिवार को आधार देना ही जिजाऊ संस्था का कर्तव्य है उन्हे मदद कर के समस्याओं से बाहर निकालना यही एकमेव उद्देश्य जिजाऊ संस्था का हैै. इस प्रकार के वक्तव्य संस्था के अध्यक्ष ने व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट