
प्रभाग समिति क्रमांक 03 अंर्तगत न्यु कणेरी,पद्मानगर में अति धोखादायक इमारतों के विरुद्ध कार्रवाई।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 01, 2021
- 501 views
भिवंडी।। मनपा प्रशासन ने अति धोकादायक इमारतों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्णय लिया है.जिसके अनुुसार प्रभाग समिति क्रमांक 3 क्षेत्र अंतर्गत मौजे न्यु कणेरी ,पद्मानगर सेंट्रोजल मिल व धार्मा चाल,घर नंबर 55/1, घर नंबर 176/2 .घर नंबर 72/3, घर नंबर 150.5, घर नंबर 152/4,घर नंबर 149/ 5,घर नंबर 147/6 इस प्रकार अति धोकादायक इमारत के विरुद्ध धारा क्रमांक (अ) 478 के अनुसार नोटिस जारी करते हुए दिनांक 31 मई के दिन टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा 63 बिजली मीटर कनेक्शन व मनपा का पानी आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुल 70 नल कनेक्शन खंडित किया गया है.इसी प्रकार पूरी इमारत निर्मनुष्य कर दी गई है.उक्त कार्रवाई प्रभाग समिति क्रमांक 3 सहायक आयुक्त डॉ सुनील नागेश भालेराव, रमाकांत म्हात्रे बीट निरीक्षक, नारायण पाटिल लिपिक के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है.
रिपोर्टर