
नालो की सफाई समय पर नहीं होने कारण भिवंडी एक बार फिर डूबने के कगार पर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 02, 2021
- 607 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने मानसून के पहले नाला और छोटी नालियों की सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण एक बार भी शहर पानी में डूबने के कगार पर खड़ा है.यही नही भूमिगत गटर योजना चरण -2 अंर्तगत कई सड़कों पर पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की गयी है जिसके कारण दोनों बाजू की छोटी नालियां पूरी तरह से मिट्टी से ढकी हुई है.आगामी कुछ दिनों में मानसून का आगमन होने वाला है.जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर एक बार फिर बहने के लिए बेताब रहेगा.इसके साथ बड़े नालों की भी समुचित सफाई नहीं होने कारण नालों का पानी चेम्बर के ढक्कन तोड़ कर उफान मारते हुए पानी बहने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रभाग समिति क्रमांक 05 व 03 में नालो की सफाई के लिए ठेका :
भिवंडी मनपा ने प्रभाग समिति क्रमांक पांच में बड़े नालों की सफाई करने के लिए शुभम कंस्ट्रक्शन कंपनी को 23 लाख 54 हजार 587 रुपये में ठेका दिया है वही पर प्रभाग समिति 03 में इसी कंपनी ने 21 लाख 04 हजार 486 रुपये में नाला सफाई के लिए ठेका दिया गया है.
बिदित हो कि, भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत नालों की कुल लम्बाई 42,685 मीटर है.भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत सीमाओं में कुल बड़े-छोटे मिलाकर कुल 92 नाला है मनपा प्रभाग समिति क्र.1 में 17 नाला, मनपा प्रभाग समिति क्र. 2 में 14 ,मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 में 26, मनपा प्रभाग समिति क्र. 4 में 13 मनपा प्रभाग समिति क्र. 5 के क्षेत्रों में 22 नालों का समावेश है
प्रभाग समिति क्रमांक 01,02 व 04 में दिहाडी मजदूरों से करवाई जा रही है नालों की सफाई :
वैश्विक महामारी कोरोना का दंश झेल रही भिवंडी अब बरसात के बाढ़ का कहर भी झेलने वाली हैं.बतादें कि लाॅक डाउन के दरम्यान 90 प्रतिशत मजदूर शहर छोड़, अपने अपने गांव चले गये है जिसके कारण नाला सफाई करवा रहे प्रभाग अधिकारियों व ठेकेदार को समय पर मजदूर नही मिलने से सफाई के कार्यो में बाध्या उत्पन्न हो रही है.मनपा प्रशासन मजदूरों को प्रतिदिन 606 रुपये दिहाडी मजदूरी देकर नालों की सफाई करवा रही है. इसमें में भारी भष्ट्राचार होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
नालों की सफाई नहीं तो होगी कार्रवाई :
मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने ठेकेदारों सहित मनपा अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नालों और नालियों की समुचित सफाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही मनपा आयुक्त ने सफाई पर विषेश ध्यान देने के लिए प्रभाग अधिकारी, आरोग्य निरीक्षक तथा कनिष्ठ अभियंता की फौज तैनात करके रखा हुआ है.
रिपोर्टर