
भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया का तबादला -- शहर में फैलाया जा रहा है अफवाह
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2021
- 715 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के कर्तव्य निष्ठ आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया के तबादले की खबर पूरी तरह अफवाह है.कुछ सोशल मीडिया पर उनके तबादले की अफवाह फैलाई जा रही है.जो पूरी तरह निराधार है.इस प्रकार का जानकारी भिवंडी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने अभी अभी दी है।
बतादें कि वर्ष 2016 महाराष्ट्र पैडर के आई एस अधिकारी डाॅ. पंकज आशिया की नियुक्ति वर्ष 2020 में भिवंडी मनपा आयुक्त के पद पर हुई है.कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने इन्हें मालेगांव से भिवंडी महानगर पालिका के आयुक्त के रुप में नियुक्ति किया है.इनके नियुक्ति के बाद भिवंडी शहर में कोरोना ने जहाँ दम तोड़ दिया है वही पर मनपा मुख्यालय में अपनी दुकानदारी चलाने वाले टाप टेन नेताओं की भी दुकानदारी पूरी तरह से ठप्प हो गयी है.जिसके कारण इनके तबादले की खबर या तबादला करवा देने जैसी अनेक अफवाह सोशल मीडिया पर बार - बार फैलाया गया है. इनके तबादले की खबर पूरी तरह से निराधार है।
रिपोर्टर