दारू के धंधे के साथ हुक्का पार्लर का व्यवसाय भी --- पुलिस उपायुक्त से कार्रवाई की मांग

भिवंडी।। भिवंडी में एक दारू बेचने वाला दारू के साथ साथ अब हुक्का पार्लर का व्यवसाय शुरू कर दिया है जिसमें कोव्हिड -१९ नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.स्थानिकों ने इस अवैध व्यवसाय को तत्काल बंद करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त को निवेदन पत्र देकर मांग किया है.निवेदन पत्र के अनुसार कल्याण रोड़ - आसबीबी पर चल रहे अवैध हुक्का पार्लर में स्कूल के छात्र व युवा पीढ़ी जमकर नशीले तंबाकू का सेवन‌ कर आनंद उठाने में लिप्त है. इस हुक्का पार्लर में देर रात भारी भीड़ इकठ्ठा होने के कारण स्थानीय नागरिकों को कई प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ रही है.जिसके कारण स्थानीय निवासियों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त को निवेदन पत्र देकर अवैध हुक्का पार्लर को‌ तत्काल बंद करने की मांग किया है.हुक्का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति का इतना खौफ है कि स्थानीय निवासियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि कल्याण रोड़ - आसबीबी स्थित छोटी हनुमान टेकरी,इंदिरा नगर के पास अवैध रुप से दारू का धंधा चलाने वाले एक व्यक्ति ने कुछ ही दिनों पहले हुक्का पार्लर चालू किया है.देर शाम इस हुक्का पार्लर पर युुुवकों की भारी भीड़ जमा हो रही है.यही नहीं इस हुक्का पार्लर के हुक्का पीने वाले युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोहल्ले में हुड़दंग मचाते है और तो और हुक्का पार्लर में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है इस संबंध में अनेक बार स्थानीय शहर पुलिस थाना में फोन करके शिकायत की गयी है. किन्तु ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने अपना नाम न बताते हुए टालमटोल जवाब देकर फोन को रख देते है.जानकारी देने के बाद भी अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर पर कार्रवाई नहीं की गयी है.स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हुक्का पार्लर चलाने वाले व्यक्ति से स्थानीय पुलिस की मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.इस प्रकार की शिकायत नागरिकों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त से किया हैै तथा चल रहे हुक्का पार्लर को तत्काल बंद करने की मांग भी किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट