भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के सीमा अंर्तगत चोरी के 53 लावारिस मोटरसाइकिल जमा

भिवंडी।। भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के विभिन्न पुलिस चौकियाँ पर चोरी के 53 मोटरसाइकिल को पुलिस ने जमा कर के रखा हुआ है.वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंह ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि जिनकी  मोटरसाइकिल चोरी हुआ है अपने मोटरसाइकिल के कागज पत्र लेकर पुलिस चौकी में जमा मोटरसाइकिल की पहचान कर अपनी अपनी मोटरसाइकिल ले जा सकते हैं। इस प्रकार का आह्वान एक प्रेस नोट जारी कर किया है. इसके साथ ही बहुत जल्द जमा इन लावारिस वाहनों की निलामी की जायेगी.जमा लावारिस मोटरसाइकिल की यादी,वाहन प्रकार, इंजन नंबर, चेचिस नंबर आदि सभी जानकारियाँ पुलिस अधीक्षक कार्ययाल ठाणे ग्रामीण के www.thaneruralpolice.com या संकेतस्थल ( वेबसाइट) पर उपलब्ध है उसके बाद ही अपने गाड़ी के मूल कागज पत्र पुलिस अधीक्षक ठाणे ( ग्रामीण) अथवा भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन ठाणे के फोन नंबर 02522-251250 पर संपर्क कर सकते हैं । इस प्रकार से आह्वान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भाल सिंह ने प्रेस नोट जारी किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट