
भिवंडी शहर के खंडू पाडा स्थित भंगार गोदाम में आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 04, 2021
- 553 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में निरंतर आग लगने की घटनाएं घटित हो रही है इसी क्रम में आज मध्यरात्रि शहर के खंडू पाडा स्थित एक भंगार गोदाम में आग लग जाने के कारण लाखों रुपये कीमत के भंगार जलकर राख हो चुका है.यह आगजनी मध्यरात्रि के दरमियान घटित हुई थी जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा के अग्निशमन दल की गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाया. वही पर गोदाम में इकठ्ठा कर रखा हुआ भारी संख्या में कपड़े के ताखा, धागा कोम व चिंदी जलकर राख हो चुका है समाचार लिखने तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्टर