
तेज गति से जा रही कार पलटी. एक मृत्यु तीन जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 04, 2021
- 583 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के येवई गाँव निवासी एक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ कार से पारोल रोड़ पर घूमने गया था.इसी दरमियान लाखिवली गांव श्मशान भूमि के पास तेज गति से चल रही कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी.जिसके कारण कार चला रहे येवई गांव निवासी दिपराज विनायक वखारे (18) की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी तथा कार में बैठे भिवंडी शहर के तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए है। भिवंडी तालुका पुलिस ने गुनाह दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर