
प्रधानमंत्री के आने से बदला गांव नरउर का माहौल
- Hindi Samaachar
- Sep 17, 2018
- 420 views
वाराणसी। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारस में आने का कार्यक्रम तय हुआ तब से नरउर गांव में मेले जैसा माहौल है। गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंग रोगन से लेकर लाइटिंग, सजावट से परिपूर्ण किया गया है। प्राइमरी पाठशाला के 100-100 मीटर तक चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गयी है। मुख्य मार्ग से नरउर गांव में जाने वाले मार्ग को सजाया संवारा गया है। सड़क के दोनों ओर पड़ने वाले मकानों पर पेंटिंग करके स्लोगन और चित्र बनाए गए हैं। लकड़ी के खंभों पर टिकी बिजली के तारों को बदलकर पक्के सीमेंट के खंभे और एबीसी तार लग रहे हैं। शौचालयों की सफाई के साथ पेंटिंग हो गयी है। हेलीपैड के लिए वहां ईंटें बिछाई गयी हैं। रंगाई पुताई के अलावा पेड़ों और पत्तों की छंटाई करके सुंदर बनाया जा गया है हर ब्यवस्था को ब्यवस्थित किया गया है।
रिपोर्टर