पुलिस ने ट्रक कटिंग कर चोरी किये गये माल को किया बरामद 35 मोबाइल सहित 05 आरोपियों को दबोचा

ब्यावरा ।। जिले में आपराधिक कार्यवाहियों पर अंकुश लगाने के चलते जहां जिले की पुलिस टीम हर संभव प्रयासों के साथ लगातार सफलता अर्जित कर रही है वहीं जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजगढ़ व एसडीओपी ब्यावरा के मार्गदर्शन में ब्यावरा की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपियों से ट्रक कटिंग का चोरी माल बरामद किया गया है।

दिनांक 06.06.2021 को ब्यावरा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी किये हुये मोबाइल झोले में लेकर बेचने की फिराक में खड़ा है जिस पर ब्यावरा थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर टीम को रवाना किया गया सूचना पर आरोपी सुनील वर्मा उम्र 20 साल निवासी चारखेड़ी से इन्दौर नाका पर एक बैग में भरे हुये 30 मोबाइल बरामद किये, मोबाइल लाने के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुनाल व्यास निवासी ब्यावरा से मोबाइल खरीदना बताया पुलिस द्वारा टीम बनाकर तत्काल कुनाल व्यास के बारको सिटी वाले गोदाम पर दबिश दी गई एवं कुनाल व्यास से चोरी के 02 मोबाइल एवं 05 नग एलईडी टीवी बरामद की गई, कुनाल द्वारा उक्त सामान के संबंध में दस्तावेज पेश नही किये एवं गोलू अग्रवाल द्वारा सामान बेचने के लिये देना बताया कुनाल व्यास द्वारा उक्त मोबाइल आयुष, अमित अग्रवाल निवासी बीनागंज एवं कपिल साहू निवासी बीनागंज को भी मोबाइल बेचना बताया उक्त आरोपीगणों के कब्जे से कुल 35 मोबाइल कीमती 70000 रूपये एवं 05 एलईडी टीवी कीमती 100000 रूपये कुल कीमती 1,70,000 रूपये का धारा 102 जाफौ के अंतगर्त चोरी का संदेह होने से बरामद कर जप्त किया गया एवं पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में आरोपी गोलू अग्रवाल फरार है। उक्त माल ट्रक कटिंग का होकर गोलू अग्रवाल द्वारा कंजरो से प्राप्त करने के संबंध में भी सुराग मिले है।

उपरोक्त मामले के खुलासे में थाना ब्यावरा शहर के थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि रजनेश सिरोठिया, उनि एल एस भाटी, आर.656 संदीप दांतरे, आर.209 बलवीर मीणा, आर.11 चन्दन, आर.38 पिंकल बंसल, आर.454 रामदीन धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट