
रईस हाई स्कूल के उर्दू बसेरा हाल में शोक सभा का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 07, 2021
- 638 views
भिवंडी।। केएमई सोसायटी एवं रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज भिवंडी द्वारा संयुक्त रूप से सोसायटी के सदस्यों पूर्व कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान फकीह,अकैडमिक कौंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं जी.एम.मोमिन वीमेंस कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इरफ़ान फकीह तथा पैटर्न मेंबर अफ़्साँ सुहैल फकीह की याद में शोक सभा का आयोजन रईस हाई स्कूल के उर्दू बसेरा हाल में सोसायटी के अध्यक्ष तलहा फकीह की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर अध्यक्षिय भाषण में दिवंगत आत्माओं की शांति एवं जन्नत में आला मुक़ाम के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.मुख्य अतिथि जी.एम.मोमिन वीमेंस कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सय्यद इक़बाल सर ने अपने भाषण में कहा कि गत दिनों बहुत सी अज़ीम हस्तियां हमसे जुदा हुई हैं जिनको याद करके कलेजा मुँह को आता है.डॉ इरफ़ान फकीह उनमें से एक है. उन्होंने सेंट जेवियर्स कालेज में इरफ़ान फकीह के साथ बिताये दिनों को याद किया.प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने लिखित शोक संदेश पढ़ कर सुनाया जिसे तीनो दिवंगत महानुभावों के परिजनों को सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदू ने पेश किया था.शोकसभा कार्यक्रम में केएमई सोसायटी के सचिव सुहैल फकीह,रईस हाई स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट यासीन मोमिन,अज़ीज़ुलहक़ बुबेरे,मोहम्मद रफ़ी अंसारी,कॉमरेड असरार अहमद अंसारी,प्रिंसिपल जवेरिया काज़ी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए तीनो दिवंगत महानुभाओं के गुणों का बखान किया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.कार्यक्रम का संचालन सहायक मुख्यध्यापह मुख्लिस मदू ने किया।
रिपोर्टर